Monday, September 23, 2024
Homeखबरेप्रतियोगिताओं में बच्चों को मिलता है अतिरिक्त सम्मान

प्रतियोगिताओं में बच्चों को मिलता है अतिरिक्त सम्मान

बकेवर,इटावा। महेवा विकास खण्ड क्षेत्र के कस्बा बकेवर के इंटर कालेज प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक महेवा के तत्वाधान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता,नेहरू युवा मंडल बकेवर द्वारा शनिवार को बकेवर के जनता कॉलेज में संपन्न हुई। उक्त प्रतियोगिता उदघाटन मुख्य अतिथि भरथना के पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला बकेवर के थानाध्यक्ष बीएस चौहान, इटावा के जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी, ने संयुक्त रूप से छात्राओं की दौड़ को झंडी दिखाकर किया।

प्रतियोगिता का समापन देर शाम मुख्य अतिथि भरथना के उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत जनरा इंटर कॉलेज बकेवर के सेक्रेटरी अरविंद मिश्रा व कॉलेज के प्राचार्य डॉ०राजेश त्रिपाठी,क्रीड़ा प्रभारी पूर्व प्राचार्य डा०ज्योति भदौरिया ने संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर किया।
खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक बकेवर नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष आदित्य मोहन शर्मा ने अतिथियों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर व अंगवस्त्र उढ़ाकर और बैच लगाकर स्वागत सम्मान किया।
इटावा जिला युवा अधिकारी एन वाइ के एस अनवर वारसी,ब्लॉक महेवा के एन वाई वी आशीष मोहन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिताओं की श्रंखला में 400 मीटर महिला दौड़ में कु०मनीषा प्रथम,कु०नंदिनी द्वितीय,कु०प्रिया तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर पुरुष दौड़ में असित कुमार प्रथम,अर्जुन द्वितीय,संदीप तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर महिला दौड़ में कु० शिवानी प्रथम,कु०नंदिनी द्वितीय,कु०मनीषा तृतीय रही। 200 मीटर पुरुष दौड़ में असित प्रथम, विजय द्वितीय,मनीष तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं कब्बड़ी पुरुष प्रतियोगिता में पहला मैच जनता इंटर कॉलेज बकेवर व जनता डिग्री कॉलेज बकेबर की टीम के मध्य हुआ,जिसमे जनता डिग्री कॉलेज बकेवर विजई रही, दूसरा मैच लखना द्रोणाचार्य और बिहारीजी अहेरीपुर के बीच सम्पन्न हुआ जिसमे बिहारी जी विजई रही,तृतीय मैच ग्रेट क्लब ए और बिहारीजी बी के बीच सम्पन्न हुआ,जिसमे ग्रेट क्लब ए विजई रहा,चौथा मैच ग्रेट क्लब बी और इंगुर्री के बीच सम्पन्न हुआ जिसमे इंगुर्री विजई रही। जिसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में ग्रेट क्लब ए और इंगुरी, अहेरीपुर,गुलाब पुरा टीमों और डीसी बकेवर के मध्य सम्पन्न हुआ,फाइनल मुकाबला में जनता कॉलेज बकेवर और अहेरीपुर में हुआ जिसमे जनता कॉलेज बकेवर विजेता घोषित हुआ।
इसके बाद महिला कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम मैच जनता इंटर कॉलेज बकेवर और लोकमान्य रूरल इंटर कॉलेज महेवा के बीच सम्पन्न हुआ जिसमे लोकमान्य रूरल इंटर कॉलेज महेवा विजई रहा, फाइनल मुकाबला लोकमानय रूरल इंटर कॉलेज महेवा और जनता डिग्री कॉलेज बकेवर के बीच सम्पन्न हुआ जिसमें लोकमान्य रूरल इंटर कॉलेज विजेता रहा।
बालीबाल पुरुष मैच में भवानी क्लब इंगुरी और रावण क्लब लखना के मध्य सम्पन्न हुआ जिनसे रावण क्लब जीत हासिल की। फाइनल मुकाबला बाई मिली टीम बकेवर डीसी क्लब और रावण क्लब लखना के मध्य सम्पन्न हुआ जिसमे रावण क्लब ने 9 अंको से हराकर विजई हासिल करली।
कार्यक्रम में आए एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने सभी प्रतिभागियों को खेलकूद में प्रतिभाग करने की नसीहत दी,वहीं भरथना सीओ और एसएचओ थाना बकेवर ने भी सभी प्रतिभागियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य सामाजिक और रचनात्मक कार्यक्रमो में हिस्सेदारी बनाये रखने की अपील की है। जनता कॉलेज बकेवर सचिव अरविन्द मिश्र और प्राचार्य डा०राजेश किशोर ने सभी प्रतिभागी खिलाडियों को उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी।
भरथना एसडीएम कुमार सत्यम जीत, कॉलेज सचिव अरविंद मिश्रा,प्राचार्य डा०आर के त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागी विजेता व उपविजेता खिलाडियों को पुरुस्कार प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया।
निर्णायक और सहयोगी की भूमिका में पीटीआई मीनू त्रिपाठी, शिक्षिका ज्योति कुमारी, पूर्व छात्र खिलाड़ी जाहिद सोनी,केशव शर्मा,ज्योति प्रकश शर्मा,अनिल कुमार , पूर्व छात्र शीतू भारती रहे। पूरे कार्यक्रम में महेवा ब्लॉक संदर्भित क्षेत्र गांव व नगर से तकरीबन 200 खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के दौरान डा०इंद्रपाल सिंह,प्राचार्य एस एल पाल,बकेवर सहकारी समिति अध्यक्ष अशोक शुक्ला, समाजसेवी सुनील चौधरी, जनता कॉलेज प्रोफेसर डा०ज्योति भदौरिया,डीजे मिश्रा,डा०प्रकाश दुबे,डा० ललित गुप्ता,डा०डीएन सिंह,डा०योगेश शुक्ला, अजीत अग्नोहत्री,डा० नवीन अवस्थी समेत एनवाईवी आशीष मोहन शर्मा,केशव शर्मा,निखिल, रजत,सरताज,आमिर, अंकित,अर्जुन,संदीप, रतन,आलोक उपाध्याय, फाइटर,अमन तिवारी, धीरेंद्र,अभय,हर्षित, प्रवीण,जाहिद,सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें