Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेश्री एकाक्षरानन्द आश्रम बिरारी में श्रीमद् भागवत कथा का चतुर्थ दिन,भगवान सबके...

श्री एकाक्षरानन्द आश्रम बिरारी में श्रीमद् भागवत कथा का चतुर्थ दिन,भगवान सबके हृदय में रहते हैं : बृजेंद्र भाई कौशिक जी महाराज

श्री एकाक्षरानन्द आश्रम बिरारी में श्रीमद् भागवत कथा का चतुर्थ दिन,भगवान सबके हृदय में रहते हैं : बृजेंद्र भाई कौशिक जी महाराज   इकदिल, इटावा- श्री एकाक्षरानन्द आश्रम बिरारी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिन श्रीधाम वृन्दावन से पधारे कथा व्यास राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री ब्रजेंद्र भाई कौशिक जी महाराज ने श्री राम अवतार तथा श्री कृष्ण अवतार की कथा के माध्यम से बताया कि भगवान का अवतार धर्म की रक्षा के लिए होता है l भगवान लीला करते है मानव क्रिया करते हैं l भगवान की कोई भी लीला अमर्यादित नही है l उन्होंने कहा कि जीवन में कितने भी कष्ट आयें लेकिन तटस्थ रहना चाहिए l भगवान सबके ह्रदय में रहते हैं इस लिए ज्यादा से ज्यादा खुश रहने का प्रयास करो यही कथा श्रवण का लाभ है l श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया l इस अवसर पर परीक्षित ओम प्रकाश दीक्षित व श्रीमती गीता दीक्षित, आश्रम के अध्यक्ष स्वामी ज्योतिर्मयानन्द सरस्वती जी, मंत्री मेहर चंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा बॉबी, शरद शुक्ला, समाजसेवी डॉ.सुशील सम्राट, लखमी चंद्र तिवारी, लालता प्रसाद, शिवराम त्रिवेदी, अवधेश किशोर तिवारी, ओम प्रकाश शुक्ला, सत्य नारायण तिवारी, कन्हैया दीक्षित आदि बड़ी में भक्त गण उपस्थित थे l

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें