Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेनगला बुधू रेलवे स्टेशन इकदिल के पास हनुमान जी के मंदिर में...

नगला बुधू रेलवे स्टेशन इकदिल के पास हनुमान जी के मंदिर में की गई तोड़फोड़ के विरुद्ध सदर विधायक सरिता भदौरिया को दिया ज्ञापन

नगला बुधू रेलवे स्टेशन इकदिल के पास हनुमान जी के मंदिर में की गई तोड़फोड़ के विरुद्ध सदर विधायक सरिता भदौरिया को दिया ज्ञापन
सदर विधायक ने दी अधिकारियों को सख्त चेतावनी सम्मान के साथ हो मंदिर का पुनर्निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा
इकदिल, नगला बुधू इकदिल रेलवे स्टेशन पर हनुमान मंदिर में हुई अतिक्रमण के नाम पर तोड़फोड़ जिसने हनुमान जी की मूर्ति खंडित हो गई थी जिससे क्षेत्र के पूजा पाठ करने वाले हिंदुओं की भावनाएं काफी आहत हुई गांव के लोगों के विरोध करने पर प्रशासन ने मंदिर का पुनर्निमाण का आश्वासन दिया था लेकिन संस्था द्वारा मंदिर निर्माण में लापरवाही की जा रही थी जिससे क्षेत्र में आक्रोश था जिसके विरुद्ध सदर विधायक सरिता भदौरिया को भाजपा नेता श्याम चौधरी के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों द्वारा ज्ञापन दिया गया कि हनुमान जी के मंदिर का पुनः निर्माण हो और हनुमान जी की मूर्ति की पुनः प्राण प्रतिष्ठा करवाई जाए l सदर विधायक द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी इटावा और एसडीएम भरथना को मंदिर तुरंत सम्मान के साथ र्निमाण के सख्त निर्देश दिए सदर विधायक के संज्ञान लेते ही तहसील भरथना के राजस्व निरीक्षक और अधिकारियों व थाना प्रभारी इकदिल की देखरेख में मंदिर का निर्माण तेजी के साथ शुरू भी हो गया है l ज्ञापन देने वालों में भाजपा नेता श्याम चौधरी, गौरव पंडित, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री अनिल चौधरी, विक्रांत भदौरिया, सौरभ भदोरिया संजय तिवारी, रामानंद चौबे ,अनिल भदौरिया, विपिन भदौरिया, दीपक चौहान, अजय कुमार, अनुज तोमर, विशाल चौहान, महेश चौहान, सौरभ शर्मा साथ रहे।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें