Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेबकरीद पर शांति व्यवस्था को लेकर एसडीएम ने ली बैठक

बकरीद पर शांति व्यवस्था को लेकर एसडीएम ने ली बैठक

जसवंतनगर थाना सभागार में बकरीद पर शांति व्यवस्था को एसडीएम ने ली बैठक, क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग रहे मौजूद बकरीद को लेकर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने जसवंतनगर थाना सभागार में बैठक ली। उन्होंने ने लोगों से ईद उल अजहा का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। साफ कहा कि कोई भी नई परंपरा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खुले व सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी नहीं की जाएगी।कुर्बानी के बाद पशुओं के अवशेषों को खुले में न फेंके, निर्धारित स्थान पर रखे व साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए। किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने बताया कि सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। क्षेत्र में बकरीद के त्योहार को लेकर शांति और भाईचारे के साथ मनाएं। खुराफाती लोगों से सतर्क रहे।

इस दौरान हाजी मोहम्मद अहसान, मोहम्मद जहीर, शेष कुमार आदि ने त्यौहार वाले दिन बिजली व पानी सप्लाई निर्बाध रूप से चलवाये जाने की मांग की। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सौलंकी और पुलिस कर्मियों समेत हाजी समीम उर्फ पप्पू, सभासद मोहम्मद फारुख, कमल प्रकाश, शहाबुद्दीन, होती लाल, राशिद सिद्दीकी, सतेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह के साथ अन्य संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें