Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेबालश्रम रोकने के लिए होटल और ईट भट्टों पर की गई छापेमारी

बालश्रम रोकने के लिए होटल और ईट भट्टों पर की गई छापेमारी

सैफई/इटावा। बाल संरक्षण टीम ने बैदपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईंट भट्ठा राइस मिल व होटलों पर दिनभर छापेमारी की। एक बालिका को बाल श्रम करते हुए रेस्क्यू किया गया जिसे न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के अनुपालन में गठित हुई टीम के अंतर्गत नायब तहसीलदार सैफई तारा शुक्ला, बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता, मानव तस्करी रोधी इकाई के प्रभारी विष्णु कांत तिवारी, केस वर्कर खुशबू शाक्य, उप निरीक्षक मानव तस्कर रोधी इकाई राकेश मिश्रा व थाना बैदपुरा की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से दिन भर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईंट भट्टा राइस मिल व होटलों का निरीक्षण किया। श्री गुप्ता ने बताया कि एक इस दौरान एक बालिका को बालश्रम करते हुए रेस्क्यू किया गया है उक्त बालिका को किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 के अनुपालन में बालिका की देखरेख संरक्षण व्यवस्था हेतु न्यायपीठ बाल कल्याण समिति इटावा के समक्ष पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि बाल श्रम कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में दिनभर इस छापेमारी की चर्चा रही।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें