Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेअवैध खनन परिवहन जोरों पर पुलिस कमाई में जुटी, बड़े अधिकारी अनजान

अवैध खनन परिवहन जोरों पर पुलिस कमाई में जुटी, बड़े अधिकारी अनजान

रिपोर्ट- आनन्द पाण्डेय

इटावा। जनपद के चकरनगर सर्किल के दो थाने इस समय माला माल होते नजर आ रहे है,रात दिन निकल रहे मौरंग भरे ओवर लोड वाहन पीडब्ल्यूडी से बनी सड़कों को ध्वस्त कर रहे है। ज्ञात हो कि उदी में चम्बल पुल पर रिपेरिंग का कार्य चल रहा है।ऐसे में ओवर लोड वाहनों को चकरनगर सर्किल के थानों से होकर गुजरना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश से मौरंग लदे ओवर लोड ट्रक सर्व प्रथम सहसों थाना क्षेत्र से क्रॉस होते हुए बिठौली निकलकर जुहीका पुल के माध्यम से जालौन व औरैया निकल जाते है। तो वहीं कुछ वाहन भरेह थाना क्षेत्र से सिकरोड़ी पुल के माध्यम से एनएच 2 पकड़ रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सहसों थाना पुलिस 3 हजार ₹ प्रति गाड़ी तथा बिठौली 2 हजार ₹ प्रति गाड़ी व भरेह व चकरनगर पुलिस पंद्रह सौ ₹ प्रति गाड़ी के हिसाब से अंधाधुंध कमाई करने में जुटी है। बताया जा रहा है।सहसों थाना क्षेत्र से 24 घण्टे में लगभग एक सैकड़ा से ऊपर मौरंग लदे ओवर लोड ट्रक गुजरते है। जिसमें सहसों थाना प्रभारी सरकारी गाड़ी के अलावा दो प्राइवेट निजी गाड़ी लगाकर वशूली कर रहे है। सूत्रों की माने तो स्वयं सहसों इंस्पेक्टर की सफेद कलर की क्रेटा जो चंदहंसपुरा तथा सफेद कलर की गाड़ी KIA की जो एक थाने में तैनात दरोगा की बताई जा रही है जो कि बल्लो की गढ़िया पर लगाई जा रही है जो रात दिन अंधी कमाई में जुटे है। जब कि सरकारी गाड़ी रनिंग में रहती है। बताते चलें कि सहसों थाना क्षेत्र से होकर दो मार्ग मध्य प्रदेश को जोड़ते है जिसके चलते सहसों पुलिस को दो मार्गों पर निजी गाड़ियां लगाकर वशूली करनी पड़ रही है। अब हम बात कर रहे है बिठौली थाने की जो कभी गिनती में भी नहीं गिना जाने वाला थाना चमक मार रहा है। यही हाल चकरनगर और भरेह मे भी देखने को मिल रहा है प्राइवेट लोगो के द्वारा बसूली की जा रही है। इन सभी मामले को लेकर उच्चाधिकारी चुप्पी साधे है। फिर चाहे खनन विभाग हो या फिर आरटीओ कार्रवाई के नाम से बिल्कुल दिखावटी बन गए है। ये क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी अश्वनी त्रिपाठी व चन्दू यादव ने जिलाधिकारी इटावा से क्षेत्र की भौगालिक समस्या को देखते हुए ओवर लोड वाहन रुकवाए जाने की मांग उठाई है।लेकिन फिलहाल ऐसी कोई कार्यवाही अब तक नहीं हुई है।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें