Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेयोग दिवस पर धर्मार्थ सेवा शाखा ने योगाचार्य शिवकुमार शर्मा को किया...

योग दिवस पर धर्मार्थ सेवा शाखा ने योगाचार्य शिवकुमार शर्मा को किया सम्मानित

इटावा। भारत विकास परिषद धर्मार्थ सेवा शाखा के तत्वावधान में 21 जून बुधवार को राहतपुर स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में हुए नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में इटावा के वयोवृद्ध योगाचार्य श्री शिवकुमार शर्मा का सम्मान किया गया। योग कार्यक्रम के संयोजक योगी विनोद त्रिपाठी ने योग साधकों को व्यायाम, आसन , प्राणायाम एवं ध्यान की क्रियाओं को सिखाया।

इससे पूर्व योग कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पं. शिवकुमार शर्मा द्वारा भारत माता एवम स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन करके हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में योग के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि हमारा यह शरीर अनेक व्याधियों का घर है जिसे योग के माध्यम से ठीक किया जा सकता है, इसलिए योग करने में कतई आलस न करें। तन और मन को स्वस्थ बनाने के साथ योग हमारा आत्मिक विकास भी करता है। उनका माल्यार्पण, अंग वस्त्र पहना एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

योग शिक्षक विनोद त्रिपाठी ने सभी योग साधकों को सूक्ष्म व्यायाम, विभिन्न आसनों एवं प्राणायाम कराते हुए योग के सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक महत्व पर भी प्रकाश डाला तथा योग जागरण गीत सुनाया। सहयोगी योग शिक्षक के रूप में सुधीर मिश्र ने मंडूक आसन, शशकासन, भुजंगासन, धनुरासन, मकरासन का अभ्यास कराया।

इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित हुए शिवा कॉलोनी वार्ड के सभासद धर्मेंद्र कुमार उर्फ बड़े को भी परिषद शाखा की ओर से सम्मानित किया गया। योग कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा के दायित्व ग्रहण प्रभारी राजेंद्र कुमार दीक्षित, सचिव आचार्य महेश तिवारी, कोषाध्यक्ष महेश बाथम, संगठन सचिव हरिदत्त दीक्षित, महेश चंद्र तिवारी अलकापुरी, रनबीर सिंह, घनश्याम तिवारी, राकेश चौरसिया, धीरज अग्निहोत्री, अवधेश पचौरी, रमाकांत पाठक, भजन गायक प्रखर गौड़, डा. प्रभाकर कटियार, शिवेंद्र यादव का विशेष सहयोग रहा।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें