Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेबुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई पिकअप

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई पिकअप

भरथना- कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बीती रात्रि ग्राम नगला सती के समीप वृंदावन से कलाकारों को लेकर गोरखपुर जा रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा में पिकअप सवार कुल 13 कलाकारों में एक की भरथना अस्पताल पहुँचते ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल कलाकर की सैंफई के पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि हादसा में एक दर्जन से अधिक सभी कलाकार घायल हुए। मथुरा जनपद के थाना वृंदावन अन्तर्गत ग्राम जौनाई से धार्मिक कलाकारों की मंडली गोरखपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने शनिवार को पिकअप से निकले थे।

उक्त पिकअप कुल 13 कलाकारों को लेकर बुंदलेखंड एक्सप्रेस-वे से चलकर देर शाम करीब साढ़े 7 बजे स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला सती के पास पहुंची। इसी बीच अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे पिकअप में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, पर तब तक एक कलाकार प्रवीन 15 वर्ष पुत्र प्रह्लाद शर्मा निवासी वृंदावन की मौत हो गई। घायल अन्य कलाकार में प्रवीन के पिता प्रह्लाद शर्मा, उसके बाबा छिद्दी, आदित्य चौहान पुत्र अमित चौहान, मुकेश पुत्र पुरुषोत्तम, मोहन श्याम व बृजेंद्र शर्मा पुत्र छिद्दी, जयनरायन पुत्र ग्याप्रसाद, दीपक पुत्र अशोक शर्मा, अनमोल पुत्र अमित चौहान, प्रेम शर्मा समेत 12 घायल हैं। इनमें से गंभीर घायल आदित्य, प्रह्लाद, मुकेश, छिद्दी आदि को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां गम्भीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने कई घायलों को सैंफई के पीजीआई रिफर कर दिया था। यहां इलाज के दौरान दूसरे घायल आदित्य की भी मौत हो गई। पुलिस ने एक मृतक के शव को देर रात्रि ही पोस्टमार्टम को भेज दिया था। वहीं दूसरे घायल की मौत की खबर मिलते ही पुलिस ने सैंफई पहुँचकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें