Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेनारायन कॉलेज के समृद्ध अग्रवाल ने प्रथम प्रयास में ही नीट परीक्षा...

नारायन कॉलेज के समृद्ध अग्रवाल ने प्रथम प्रयास में ही नीट परीक्षा में पाई सफलता

इटावा स्थित नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स के छात्र समृद्ध अग्रवाल ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल कर विद्यालय को गौरवांवित किया। विद्यालय की ओर से समृद्ध को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि समृद्ध ने ऑल इंडिया रैंक 1203 प्राप्त की। इस प्रदर्शन पर विद्यालय की प्रबंधक समिति तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचार्य ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।

समृद्ध अग्रवाल के पिता श्री ज्ञान प्रकाश अग्रवाल वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। समृद्ध ने अपनी सफ़लता का श्रेय अपने माता पिता और बाबा श्री जमुना दास अग्रवाल जी को दिया। समृद्ध ने बताया बाबाजी के मार्गदर्शन से कैसे एक अनुशासित जीवन के माध्यम से सफ़लता पाई जा सकती है।
समृद्ध ने विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ० धर्मेन्द्र शर्मा का विशेष रूप से उनके मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

विद्यालय परिवार तथा प्रधानाचार्य जी के मार्गदर्शन पर चलकर समृद्ध ने अपनी इस उपलब्धि से अपने पिता , नगर के प्रसिद्ध वकील श्री ज्ञान प्रकाश अग्रवाल तथा अपने बाबा, नगर के प्रसिद्ध वकील श्री जमुना दास अग्रवाल का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।

यह भी पढ़े – एकलव्य स्टडी सर्किल: इटावा में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण स्थान

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें