Saturday, September 21, 2024
Homeखबरे109 दानदाताओं का मोती मन्दिर समिति ने किया सम्मान

109 दानदाताओं का मोती मन्दिर समिति ने किया सम्मान

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- श्री महावीर जी महाराज मोती मन्दिर मेला समिति ने लंगूर की मठिया के सम्पूर्ण मन्दिर प्रांगण में मारबल पत्थर से फर्श निर्माण व भव्य मुख्य द्वार के 109 दानदाताओं का भव्यता के साथ स्वागत सम्मान किया। साथ ही 04 विशेष बडे दानदाताओं को चाँदी का मुकुट पहनाकर धार्मिक कार्यों में इसी प्रकार सहयोग बनाये रखने की अपील की।

बीती रविवार की देर सांय मोती मन्दिर (लंगूर की मठिया) पर बुढवा मंगल के पावन पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह व आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष राजेन्द्र दीक्षित पप्पू के अथक प्रयास के फलस्वरूप विभिन्न दानदाताओं व समाजसेवियों के सहयोग से सम्पूर्ण मन्दिर प्रांगण में मारबल पत्थर फर्श निर्माण व भव्य मुख्य द्वार के 109 सहयोगियों को मंचासीन अतिथिगण चैयरमेन अजय कुमार यादव गुल्लू, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव, पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल, डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, एड0 रामपाल सिंह राठौर, राजेन्द्र चौधरी, विनोद वर्मा, बलखण्डी सेंगर, श्रीकृष्ण पोरवाल, विनोद वर्मा, भगवान दास शर्मा आदि की उपस्थिति में माल्यार्पण, अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही 04 विशेष बडे दानदाताओं पीयूषा शुक्ला छत्तीसगढ ने 3 लाख 61 हजार रूपया, दिलीप काबरा बम्बई ने 3 लाख 51 हजार रू0, अनन्त सिंह राजेश वर्मा के परिजन ने 1 लाख 32 हजार रू0, ओमप्रकाश गुप्ता बृजराज नगर ने 1 लाख 1 हजार 111 रूपया का आर्थिक सहयोग किया, जिन्हें समिति द्वारा चाँदी का मुकुट पहनाकर, प्रतीक चिन्ह्र आदि भेंटकर सम्मानित किया गया। इससे पहले समिति मंत्री पंकज नारायण पोरवाल व कोषाध्यक्ष अनन्त सिंह राजेश वर्मा ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान बृजेन्द्र यादव, अनिल श्रीवास्तव, शरद दीक्षित, नीरज वर्मा, विपिन यादव, पप्पू दुबे, निशान्त पोरवाल, नीलू पाण्डेय, प्रताप यादव, सुशान्त उपाध्याय, संजय माधवानी, रामलखन शाक्य सहित सैकडों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप चन्द्र पाण्डेय व सफल संचालन रामप्रकाश पाल ने किया।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें