Saturday, September 21, 2024
Homeखबरे19 सितम्बर को आयोजित होगा मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर

19 सितम्बर को आयोजित होगा मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- शंकरा आई हॉस्पीटल चौबेपुर कानपुर के सहयोग से विशाल निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर (लेन्स प्रत्यारोपण विधि द्वारा) का आयोजन आगामी 19 सितम्बर दिन गुरूवार को प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक संस्कृति इण्टरनेशनल स्कूल में किया जायेगा।

उक्त आशय की जानकारी संस्कृति इण्टरनेशनल स्कूल के निदेशक अंकित यादव ने देते हुए बताया कि उपरोक्त शिविर में मोतियाबिन्द का ऑपरेशन, नासूर का ऑपरेशन, काला मोतिया की विशेष जाँच एवं ऑपरेशन, भैंगापन का ऑपरेशन (आँख का तिरछापन), शुगर वाले मरीजों की आँख के पर्दे की जाँच करायी जायेगी। मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु मरीज आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र की फोटोकापी, मोबाइल नम्बर अवश्य लायें। साथ ही मोतियाबिन्द भर्ती मरीजों को लेन्स, दवा, चश्मा, भोजन एवं ले जाने व छोडने की व्यवस्था बिल्कुल निशुल्क है। शुगर व रक्तचाप के मरीज अपनी दवायें अवश्य साथ में लायें।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें