जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में जनपद के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
यह चेकिंग अभियान समस्त राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ संपन्न किया गया। इस दौरान प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वाहनों की गहन जांच की गई।
पुलिस ने बिना नंबर प्लेट, कागजात विहीन और संदिग्ध दिखने वाले वाहनों की विशेष रूप से तलाशी ली। साथ ही यात्रियों की पहचान पत्र और सामानों की भी जांच की गई ताकि किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को रोका जा सके।
अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से चलाए जाते रहेंगे ताकि जनपद की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनी रहे और आम जनता को सुरक्षित माहौल मिल सके।