जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक शिवपाल सिंह यादव की निधि से कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद आदित्य यादव शामिल हुए।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ‘बबलू’ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि विधायक निधि से कराए जा रहे कार्य क्षेत्र के विकास और जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं।
सांसद आदित्य यादव ने कहा कि जसवंतनगर की जनता के विश्वास और सहयोग से ही यहां विकास कार्यों की गति निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के हर गांव और कस्बे तक विकास की रोशनी पहुंचेगी।
इस मौके पर मौजूद लोगों ने विधायक शिवपाल सिंह यादव और सांसद आदित्य यादव का आभार जताया और कहा कि इन प्रयासों से क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मूलभूत समस्याओं का समाधान हो रहा है।