Saturday, August 16, 2025

जसवंतनगर में विधायक निधि से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Share This

जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक शिवपाल सिंह यादव की निधि से कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद आदित्य यादव शामिल हुए।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ‘बबलू’ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि विधायक निधि से कराए जा रहे कार्य क्षेत्र के विकास और जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं।

सांसद आदित्य यादव ने कहा कि जसवंतनगर की जनता के विश्वास और सहयोग से ही यहां विकास कार्यों की गति निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के हर गांव और कस्बे तक विकास की रोशनी पहुंचेगी।

इस मौके पर मौजूद लोगों ने विधायक शिवपाल सिंह यादव और सांसद आदित्य यादव का आभार जताया और कहा कि इन प्रयासों से क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मूलभूत समस्याओं का समाधान हो रहा है।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स