आज 15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कलेक्ट्रेट इटावा में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों और शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूरे वातावरण में देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत दृश्य देखने को मिला।
समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता पाठ एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित जनों ने सराहा।
इस मौके पर जिला अधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ल, सदर विधायक सरिता भदौरिया सहित प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनके त्याग और वीरता की बदौलत ही आज हम स्वतंत्र भारत का गौरवमयी जीवन जी रहे हैं। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।