वरिष्ठ व्यवसायी आदरणीय अलोक उर्फ कल्लू गुप्ता जी के आवास पर जिला अध्यक्ष अन्नू गुप्ता, महामंत्री प्रशांत राव चौबे एवं पार्टी पदाधिकारी पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान उन्होंने गुप्ता जी से स्वास्थ्य एवं पारिवारिक हालचाल लिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं।
मुलाकात के दौरान आपसी सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई, जिसमें स्थानीय सामाजिक मुद्दों और जनहित के कार्यों पर भी चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाले व्यक्तित्व से मुलाकात हमेशा प्रेरणादायक होती है।
जिला अध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने गुप्ता परिवार के साथ पुराने संबंधों का जिक्र करते हुए भरोसा जताया कि उनकी सामाजिक सेवाएं आगे भी लोगों के लिए मार्गदर्शक बनी रहेंगी। वहीं, उपस्थित लोगों ने गुप्ता जी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।