‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और भारतीय सेना के अदम्य साहस को नमन करने के लिए भर्थना में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन मंडल अध्यक्ष ओमप्रताप गौर ‘बंटू’ ने किया, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
तिरंगा यात्रा के दौरान हाथों में राष्ट्रीय ध्वज थामे प्रतिभागियों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। यात्रा में स्थानीय नागरिकों और युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना की वीरता, अनुशासन और देश के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक है। हमें अपनी सेना पर गर्व है और इस तरह के आयोजनों से देशभक्ति की भावना और मजबूत होती है।
इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियों ने भी सेना के पराक्रम को सलाम करते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए हर संभव योगदान देने का संकल्प लिया।