होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा तथा जनपद प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने भर्थना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हरौली स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला अध्यक्ष अन्नू गुप्ता, जनप्रतिनिधिगण एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान मंत्री प्रजापति ने गौशाला में गौवंश की देखभाल, चारा-पानी की उपलब्धता, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौवंश की सेवा में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और सभी आवश्यक संसाधन समय से उपलब्ध कराए जाएं।
मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष अन्नू गुप्ता व पार्टी पदाधिकारियों ने मंत्री को क्षेत्र में गौसंरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। मंत्री ने आश्वासन दिया कि गौशाला के रखरखाव और संसाधनों के लिए सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी।
ग्रामवासियों ने प्रभारी मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और गौसंरक्षण को लेकर सरकार की योजनाओं एवं प्रयासों की सराहना की।