प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा अभियान के तहत कक्षा 1 से 12 तक के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु जनपद इटावा में डॉ. भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय (पुरुष), मोतीझील पर मेडिकल असेसमेंट कैम्प आयोजित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम की अध्यक्षता में पूर्व में हुई बैठक के निर्देशों के क्रम में इस कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें विकास खण्डवार चयनित बच्चों को आरबीएसके वाहन सुविधा के माध्यम से प्रतिभाग कराया गया।
आज आयोजित कैम्प में कुल 81 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 58 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और 23 बच्चों को जांच हेतु सैफई रेफर किया गया। इनमें से 4 दृष्टिदोष एवं 4 मूकबधिर बच्चों को सैफई पीजीआई में विशेष परीक्षण (वैरा टेस्ट) हेतु प्रमाणपत्र के साथ रेफर किया गया।
कैम्प में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बृजेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पारितोष शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अर्चना सिन्हा, रिसोर्स पर्सन प्रहलाद कुमार एवं समेकित शिक्षा के समस्त स्पेशल एजुकेटर्स उपस्थित रहे। कैम्प के दौरान अभिभावकों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लाभ एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।