‘हर घर तिरंगा अभियान’ को सफल बनाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनपद कार्यालय इटावा पर एक ‘जिला कार्ययोजना बैठक’ का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष एवं जनपद इटावा की संगठनात्मक प्रभारी श्रीमती कमलावती सिंह ने की।
बैठक में विशेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता, सदर विधायक सरिता भदौरिया, जिला महामंत्री प्रसंत राव चौबे, सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में वक्ताओं ने अभियान की महत्ता को रेखांकित करते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर पर तिरंगा फहराने का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है। इस दौरान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई कि वे गांव-गांव, गली-गली जाकर लोगों को जागरूक करें और अभियान में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें।
कमलावती सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘हर घर तिरंगा’ न सिर्फ एक अभियान है, बल्कि यह राष्ट्र के प्रति समर्पण और गर्व का प्रतीक है।
बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि अभियान को पूरे जनपद में जनांदोलन का रूप देकर हर नागरिक को इससे जोड़ने का कार्य करेंगे।