वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित बैंकों एवं विभिन्न वित्तीय संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, गार्ड की उपस्थिति, अलार्म सिस्टम की कार्यशीलता तथा आपातकालीन प्रबंधन संबंधी तैयारियों की गहन जांच की गई।
एसएसपी के आदेशानुसार पुलिस अधिकारियों ने बैंक प्रबंधकों से संवाद कर सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, बैंक आने वाले ग्राहकों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को देने के लिए भी जागरूक किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर जिम्मेदार बैंक अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। निरीक्षण के दौरान थाना स्तर पर तैयार सुरक्षा योजनाओं को भी पुनः परखा गया।
इस अभियान का उद्देश्य बैंक व आमजन की सुरक्षा को मजबूत करना तथा आपराधिक गतिविधियों को रोकना है। इटावा पुलिस लगातार जनता की सुरक्षा को लेकर सजग और सतर्क रहने की नीति पर कार्य कर रही है।