Wednesday, August 6, 2025

एसएसपी के निर्देशन में जनपद भर में थाना प्रभारियों ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों का किया निरीक्षण

Share This

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित बैंकों एवं विभिन्न वित्तीय संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया।

 

निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, गार्ड की उपस्थिति, अलार्म सिस्टम की कार्यशीलता तथा आपातकालीन प्रबंधन संबंधी तैयारियों की गहन जांच की गई।

एसएसपी के आदेशानुसार पुलिस अधिकारियों ने बैंक प्रबंधकों से संवाद कर सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, बैंक आने वाले ग्राहकों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को देने के लिए भी जागरूक किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर जिम्मेदार बैंक अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। निरीक्षण के दौरान थाना स्तर पर तैयार सुरक्षा योजनाओं को भी पुनः परखा गया।

इस अभियान का उद्देश्य बैंक व आमजन की सुरक्षा को मजबूत करना तथा आपराधिक गतिविधियों को रोकना है। इटावा पुलिस लगातार जनता की सुरक्षा को लेकर सजग और सतर्क रहने की नीति पर कार्य कर रही है।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स