Tuesday, August 5, 2025

शशांक सिंह ‘मोनल’ बने अंतरराष्ट्रीय करणी सेना इटावा के जिला उपाध्यक्ष, क्षेत्र में खुशी की लहर

Share This

जनपद इटावा की ग्राम पंचायत उदी के निवासी शशांक सिंह उर्फ ‘मोनल’ को अंतरराष्ट्रीय करणी सेना की इटावा जिला इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन ने उनके सामाजिक योगदान, युवाओं के बीच प्रभावशाली नेतृत्व और राष्ट्र व संस्कृति के प्रति समर्पण को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

यह नियुक्ति संगठन के विस्तार और मजबूती की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। शशांक सिंह क्षेत्र में एक ऊर्जावान, जागरूक और लोकप्रिय युवा चेहरा माने जाते हैं, जो लंबे समय से जनसेवा, सामाजिक सरोकारों और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

उनकी नियुक्ति की जानकारी मिलते ही ग्राम उदी सहित आसपास के क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों, युवाओं और समाज के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यकाल को सफल व प्रेरणादायक होने की कामना की।

शशांक सिंह ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे करणी सेना की विचारधारा के अनुरूप समाज के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स