भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- बुढवा मंगल के पावन पर्व के उपलक्ष्य में शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) पर 13 दिवसीय 44वाँ मंगल महोत्सव आगामी 23 अगस्त से 04 सितम्बर, 2025 तक मनाया जायेगा। जिसमें विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होगें।
उक्त आशय की जानकारी मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान, अध्यक्ष रूपकिशोर गुप्ता रूपे, मंत्री दीपू दीक्षित, कोषाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि बुढवा मंगल के पावन पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले 44वें मंगल महोत्सव के दौरान आगामी 23 अगस्त से सत्यनारायण व्रतकथा के साथ मन्दिर प्रांगण में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का शुभारम्भ होगा, तदुपरान्त रामचरित मानस अखण्ड पाठ, मारूति महायज्ञ के साथ ही 25 अगस्त से 03 सितम्बर तक श्रीकृष्णलीला दर्शन, 26 अगस्त से 01 सितम्बर तक श्रीमद् भागवत कथा व प्रवचन तथा 30 अगस्त की रात्रि जबाबी कीर्तन होगें। वहीं 02 सितम्बर बुढवा मंगल महोत्सव पर प्रातः श्री बालरूप हनुमान जी महाराज का भव्य श्रृंगार, पूजन के साथ ही 108 हनुमान चालीसा पाठ, सुन्दरकाण्ड पाठ तथा मेला आदि का आयोजन किया जायेगा। पदाधिकारियों ने उक्त धार्मिक अनुष्ठान में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।