Saturday, August 2, 2025

पुरानी पेंशन बहाली एवं स्कूल मर्जर के विरोध में शिक्षकों का रोष मार्च

Share This

पुरानी पेंशन बहाली और स्कूल मर्जर नीति के खिलाफ शिक्षकों का आक्रोश एक बार फिर सड़कों पर नजर आया। शुक्रवार को अटेवा (अध्यापक, कर्मचारी, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच) के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने शहर में रोष मार्च निकाला और सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

शिक्षक काली पट्टियाँ बांधकर हाथों में तख्तियाँ लिए हुए थे, जिन पर “पुरानी पेंशन बहाल करो”, “स्कूल मर्जर बंद करो” जैसे नारों के साथ सरकार की नीतियों का विरोध जताया गया। रोष मार्च नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा, जहां शिक्षकों ने एक ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को तत्काल मानने की अपील की

अटेवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार शिक्षकों और कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। नई पेंशन योजना में न तो सुरक्षा है और न ही सम्मानजनक भविष्य। साथ ही स्कूलों के विलय से ग्रामीण क्षेत्रों की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है, जिससे बच्चों के अधिकारों का हनन हो रहा है।

इस अवसर पर कई शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों और महिला शिक्षिकाओं ने भी अपनी आवाज बुलंद की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स