बकेवर:- स्थानांतरित हुए थाना प्रभारी बकेवर भूपेंद्र सिंह राठी को क्षेत्रीय जनता के लोगों सहित थाना स्टॉफ ने प्रतीक चिन्ह देकर विदाई दी। एसएसपी ने सोमवार देर रात जनपद में बकेवर थाना सहित कई थाना प्रभारियों के तबादले किये थे।
एसएसपी के निर्देश पर मंगलवार दोपहर बाद बकेवर थाना के प्रभारी भूपेंन्द्र सिंह राठी को बकेवर से सैफ़ई थाना का प्रभारी नियुक्त किया है। स्थानांतरित हुए थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी को मंगलवार थाना में कई क्षेत्रीय लोगों व थाना स्टाफ ने शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर विदाई दी। क्षेत्र के लुधियानी निवासी राहुल तिवारी, सहित क्षेत्र के कई लोगों ने व स्टाफ के लखना चौकी इंचार्ज हाकिम सिंह , बराउख चौकी इंचार्ज दयाशंकर सिंह, महेवा चौकी के केपी सिंह एसआई विपिन पांडेय आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहें। इस अवसर पर नवागत थानाध्यक्ष विपिन कुमार मलिक ने आकर कार्यभार ग्रहण कर लिया।