इटावा, 22 जुलाई 2025 — त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 को सुचारु, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) महोदय के निर्देशानुसार एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन 26 जुलाई 2025 को सायं 04:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा।
इस बैठक की अध्यक्षता जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०) स्वयं करेंगे, जिसमें जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार/अतिरिक्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी/समन्वयक अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पं०)/सहायक समन्वयक अधिकारी शामिल होंगे।
अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण से संबंधित अद्यतन सूचनाओं के संग्रह, निरीक्षण एवं आगामी रणनीति निर्धारण हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी तहसील/विकास खंड से संबंधित अद्यतन जानकारी, प्रगति रिपोर्ट, समस्याएँ और सुझावों के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से समय से उपस्थित रहें।
यह बैठक न केवल नामावली में सुधार व शुद्धिकरण की दिशा में ठोस कदम सुनिश्चित करेगी, बल्कि चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को भी सुदृढ़ बनाएगी। आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी में यह एक निर्णायक पड़ाव माना जा रहा है, जिसके माध्यम से जमीनी स्तर पर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।