इटावा के प्रतिभाशाली युवा उद्यमी और Radio Damroo के संस्थापक एवं सीईओ सौहार्द दीक्षित को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा ‘यंगप्रेन्योर समिट’ के दौरान सम्मानित किया गया। यह भव्य आयोजन भारत मंडपम, नई दिल्ली में संपन्न हुआ। सौहार्द दीक्षित को यह सम्मान इटावा में पहला स्थानीय रेडियो चैनल स्थापित करने और युवाओं को एक नई आवाज़ देने के प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।
सम्मान प्राप्त करते समय सौहार्द दीक्षित ने भावुक होकर कहा, “यह सम्मान सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि पूरे इटावा के लिए है। हमारा उद्देश्य बदलाव लाना है और इस दिशा में यह उपलब्धि हमें और अधिक प्रेरित करती है।” उनका यह संदेश न केवल उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि छोटे शहरों से निकले युवा भी बड़े सपने साकार कर सकते हैं।
‘यंगप्रेन्योर समिट’ का मुख्य उद्देश्य देशभर के युवा उद्यमियों को एक साझा मंच प्रदान करना और उनके नवाचारों को राष्ट्रीय पहचान दिलाना है। ऐसे आयोजनों से युवा वर्ग में नई ऊर्जा का संचार होता है और वे सामाजिक तथा व्यावसायिक बदलाव की दिशा में साहसिक कदम उठाने के लिए प्रेरित होते हैं। सौहार्द दीक्षित की यह उपलब्धि निःसंदेह इटावा जिले के लिए गौरव का क्षण है।