इटावा।आज दिनांक 08.07.2025 को सेक्टर छितौनी के सेक्टर प्रभारी श्री सतीश यादव एवं श्री उपेंद्र यादव के संयोजन एवं सुखबीर सिंह यादव की अध्यक्षता में पी. डी. ए. जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआl इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सपा जिला अध्यक्ष मान .प्रदीप शाक्य बबलू एवं विशिष्ट अतिथि को रूप में पीडीए प्रभारी श्री उदयभान सिंह यादव पधारे lकार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने कहा कि आज बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान के साथ छेड़छाड़ की जा रही है, बाबा साहब ने हर एक इंसान को एक मानव के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आंदोलन में हिस्सा लेने की बात कही थी और खुद करके भी दिखाया, तथाकथित सामंतवादी और सामंती शोषण को साहसपूर्ण चुनौती भी दी, बाबा साहेब ही आप सम्मान के प्रेरणा स्रोत रहे, इसलिए प्रभुत्वादियों और उनके संगी साथी हर बार बाबा साहब और उनके बनाए संविधान के अपमान तिरस्कार की साजिश रचते रहते हैं हम सभी को सावधान रहने की आवश्यकता हैै।
कार्यक्रम को विशिष्ट की अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पीडीए प्रभारी उदयभानसिंह यादव ने कहा कि बाबा साहब द्वारा बनाए बनाए गए संविधान से छेड़छाड़ करने वालों को 2027 में सबक सिखाना है l उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहेब का मानव आरक्षण बचाए और अपने सुनहरे नए भविष्य के लिए एकजुट हो जाएं l
पी. डी. ए. जनसंवाद कार्यक्रम को उपरोक्त के अतिरिक्त सपा ब्लॉक अध्यक्ष सैफई श्री संतोष शाक्य, महिला सभा की जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा यादव, पूर्व सदस्य जिला पंचायत एवं प्रधान श्री रामफल वाल्मीकि, विधानसभा अध्यक्ष श्री रामनरेश यादव, सपा जिला सचिव प्रवीण कुशवाहा, छात्र सभा जिला अध्यक्ष श्री रवि यादव विधायक, श्रीमती सीमा पाल जिला सचिव,श्री सुखबीर सिंह यादव, श्री सतीश यादव सेक्टर प्रभारी, श्री उपेंद्र यादव सेक्टर प्रभारी, श्री विनोद यादव, श्री गनेश फौजी, युवा नेता पुनीत पाल, अमरेश शाक्य आदि ने संबोधित किया, सभी बूथ प्रभारी एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही l