बकेवर:- फोर यूपी वाहिनी एनसीसी इटावा का निरीक्षण एन.सी.सी. ग्रुप कमांडर आगरा ब्रिगेडियर एन.एस. चिराग सेना मेडल ने बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज में निरीक्षण किया। तथा सभी को अच्छा अनुशासन एनसीसी कैडेट को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण और बटालियन के अच्छे रखरखाव के लिए प्रेरित किया।
बटालियन में पहुंचने पर कमांडिंग आफिसर कर्नल सुधांशु द्विवेदी ने उनकी अगवानी की। एनसीसी कैडेट्स द्वारा उनको गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया इसके उपरांत ग्रुप कमांडर द्वारा रिपब्लिक डे कैंप नई दिल्ली में प्रतिभाग करने वाले एनसीसी कैडेट को सम्मानित किया।
श्री चिराग ने ऑफिस एरिया लाइन एरिया एवं स्टोर का निरीक्षण किया साथ ही सभी स्थाई स्टाफ और सिविल स्टाफ के साथ चर्चा की सभी को अच्छा अनुशासन एनसीसी कैडेट को श्रेष्ठ प्रशिक्षण और बटालियन के अच्छे रखरखाव के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर बटालियन के सूबेदार देवेंद्र सिंह , आनंद सिंह भंडारी, सतनाम सिंह, विश्व कुमार , कंपनी हवलदार मेजर विजयंत सिंह चौहान, जितेंद्र पाल सिंह सेना मेडल ,शुभम गुरुंग, राजेश सिंह, हवलदार विजय पाल सिंह, अवतार सिंह, जगदीश सिंह, प्रधान सहायक ममता शर्मा, एके त्रिपाठी, मुकेश कुमार श्रीवास्तव , रतन कुमार, प्रेमलता , कनिष्ठ सहायक राकेश कुमार वर्मा , सपना एवं सिविल स्टाफ उपस्थित रहा।