इटावा : सफारी पार्क में बीते 20/21 अप्रैल की रात्रि को जन्मे चार शावकों में से एक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई है। 22 अप्रैल की दोपहर इस शावक की मृत्यु उस समय हुई जब मां शेरनी रूपा ने दूध पिलाते समय अनजाने में उसके ऊपर बैठ गई सफारी प्रशासन ने जब देर शाम तक शावक में कोई हलचल नहीं देखी, तो तत्काल सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि शेरनी रूपा द्वारा अचानक शावक पर बैठ जाने से उसकी जान चली गई। इसके बाद मृत शावक का पोस्टमार्टम गठित पैनल द्वारा कराया गया है शेरनी रूपा का व्यवहार अन्य शेरनियों से भिन्न पाया गया है। वह दिन के समय अपने शावकों के पास नहीं जाती और केवल शाम को ही उनके पास जाती है। सफारी पार्क के वन्यजीव चिकित्सकों एवं बायोलॉजिस्ट की टीम शेरनी रूपा और उसके शेष तीन शावकों के व्यवहार पर निरंतर नजर बनाए हुए है सफारी प्रशासन का कहना है कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन शेष शावकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य की पूरी निगरानी की जा रही है ताकि आगे किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।