इटावा : मातम में बदल गई एक परिवार की खुशी, जब नए घर में गृहप्रवेश के दिन ही एक भयानक सड़क हादसे में गृहणी की जान चली गई। आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर समृद्धि हॉस्पिटल के पास हुए इस हादसे ने परिवार को सदमे में डाल दिया।दुर्घटना तब हुई जब पति-पत्नी बाइक से सफर कर रहे थे। तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भयानक थी कि महिला सड़क पर गिर गई और ट्रक ने उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गया। महिला का शव इतना विकृत हो गया कि पुलिस को उसके टुकड़े एकत्र करने पड़े। वहीं, पति किसी तरह बाल-बाल बच गए।हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में दर्ज इस मामले में ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है।महिला की अचानक मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है और घर का नया आंगन मातम में डूब गया है। गृहप्रवेश का शुभ अवसर एक पल में त्रासदी में बदल गया।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।