बकेवर:- लखना स्थित राज बहादुर सिंह डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं को टैबलेट बांटे गए जिन्हें पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु “डिजीशक्ति योजना” चलाई जा रही है, जिसके तहत छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट नि: शुल्क वितरित किए जाते हैं।
इस योजना के तहत लखना नगर के प्रतिष्ठित महाविद्यालय राज बहादुर सिंह डिग्री कॉलेज में प्रबन्धक अशोक कुमार सिंह एडवोकेट के द्वारा एम.ए. में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया और छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गईं। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. रामशंकर,नरेन्द्र शर्मा,सहित अन्य शिक्षक एवं कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।