इटावा। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर इटावा, भरथना और औरैया विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में सांसद जितेन्द्र दोहरे ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और आशीर्वाद लिया। सांसद ने कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक समानता, न्याय और संविधान के माध्यम से देश को एक नई दिशा दी।
भरथना और औरैया में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए सांसद दोहरे ने कहा कि बाबा साहेब के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके समय में थे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करें और समाज में समरसता और सद्भाव बनाए रखें।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। सांसद दोहरे ने सभी को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने की प्रतिबद्धता दोहराई। सभी स्थानों पर पुष्पांजलि कार्यक्रम श्रद्धा और सम्मान के साथ सम्पन्न हुए