बकेवर:- महेवा विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसौली में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से गाजे-बाजे के साथ शुरू हुई और महिलाएं पीताम्बर वस्त्र धारण करके सिर कलश रखकर गाजे बाजे के साथ भजन के साथ पंडाल स्थल पर पूजा-अर्चना के बाद गांव की परिक्रमा कर वापस यज्ञ स्थल में पहुंचकर समाप्त हुआ।
कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीला वस्त्र पहनकर एवं सिर में कलश रख कर भाग लिया। इसके पहले कथा स्थल पर हवन पूजन की गई। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक समरचैतन्य जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को उपस्थित दर्शाती है, इसे सुनने मात्र से ही वहां के संपूर्ण क्षेत्र सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाते हैं।
कलश यात्रा में परीक्षित ब्रहमा देवी गीतम सिंह व आयोजक अखिलेश यादव पिंकी व पूनम विमलेश यादव ने कथा प्रेमियों से कथा का श्रवण करने के लिए सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। वहीं कथा का समापन 12 अप्रैल को विशाल भंडारा 13 अप्रैल को होगा। जिसमें सभी लोगों से आने की अपील की है।