बकेवर:- लवेदी थाना क्षेत्र में जोरों पर चल रहा मिट्टी का अवैध खनन परिवाहन पर खनन अधिकारी प्रदीप कुमार राज ने कार्यवाही करते हुऐ मिट्टी का अवैध खनन कर रहे मिनी जेसीबी मशीन सहित एक ट्रैक्टर को सीज किया साथ ही पकड़े गये मिनी जेशीबी मशीन सहित ट्रैक्टर को थाना लवेदी पुलिस को सुपुर्द किया गया।
इटावा के तेज तर्रार जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार राज नें लवेदी क्षेत्र में सक्रिय खनन माफियाओं की कमर तोड़ते हुए की बड़ी कार्यवाही की है जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार राज नें लवेदी क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन परिवहन कर रहे मिनी जेसीबी लिफ्टर व ट्रेक्टर-ट्रॉली को सझ किया।
खनन अधिकारी का कहना हैं कि लवेदी थाना क्षेत्र में खनन माफिया मौका पाकर मिट्टी का अवैध खनन करते हैं। लवेदी क्षेत्र के बरौली में जिला खनन अधिकारी नें घेराबंदी करते हुए मिनी जेसीबी लिफ्टर व 1 ट्रेक्टर ट्रॉली को मिट्टी का अवैध खनन करते हुए पकडकर सीज करते हुए लवेदी थाने में पुलिस की सुपुर्दगी में खड़ा करा दिया खनन अधिकारी प्रदीप राज की इस बड़ी कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ हैं।
खनन अधिकारी प्रदीप कुमार राज नें बताया कि लवेदी क्षेत्र में मिट्टी खनन नितांत चलता रहता है और इसपर अंकुश लगाने के लिए मेरे द्वारा जिलाधिकारी महोदय व एसएसपी इटावा को गोपनीय रिपोर्ट भेजी जाएगी।