Friday, April 4, 2025

जनता कॉलेज बकेवर में प्रेरित टीम भावना के साथ संपन्न हुआ दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह

Share This

बकेवर:- जनता कॉलेज बकेवर में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह के द्वितीय दिवस पर प्राचार्य प्रो. डॉ राजेश किशोर त्रिपाठी ने प्रतिभागी छात्रों का उत्साह बढाते हुए कहा कि छात्र जीवन के खेलकूदों का हमारे व्यक्तित्व निर्माण में सर्वाधिक महत्व होता है,अध्ययन और खेलकूद के मध्य सामंजस्य से छात्र जीवन समग्र रूप से विकसित होता है ।द्वितीय दिवस पर क्रीड़ा अधीक्षिका डॉ ज्योति भदौरिया, सह क्रीड़ा प्रभारी डॉ योगेश शुक्ला, डॉ आनन्द सिंह ,क्रीड़ा शिक्षिका मीनू त्रिपाठी के निर्देशन में प्रतियोगिताएं प्रारंभ की गई।

वार्षिक क्रीड़ा समारोह के द्वितीय व समापन दिवस पर विजेता छात्र -छात्राएं

छात्राओं की 3000 मीटर दौड़ में कीर्ति पीजीडीसीए द्वितीय सेमेस्टर,रिचा पीजीडीसीए द्वितीय सेमेस्टर तथा ऋचा यादव बीएससी द्वितीय सेमेस्टर क्रमशः प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर विजेता रहीं। छात्रों की 3000 मीटर दौड़ में आलोक बीएससी कृषि चतुर्थ सेमेस्टर, राघवेंद्र बीएससी गणित चतुर्थ सेमेस्टर तथा रजनीश कुमार बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर विजेता रहे।

छात्रों की 100 मीटर दौड़ में आशीष भदौरिया एम कॉम चतुर्थ सेमेस्टर ,अमन यादव एम कॉम चतुर्थ सेमेस्टर तथा अविरल सिंह सेंगर बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर गणित क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर विजेता रहे।

छात्राओं की 100 मीटर दौड़ में शिल्पी बीएससी बायो चतुर्थ सेमेस्टर, वंशिका बीएससी बायो द्वितीय सेमेस्टर तथा पलक बीएससी बायो द्वितीय सेमेस्टर क्रमशः प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर विजेता रहे।

महिला प्राध्यापकों की 100 मीटर दौड़ में रिंकी धनगर ,रत्ना शुक्ला तथा डॉ अलका देव क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर विजेता रहे। पुरुष प्राध्यापकों की 200 मीटर दौड़ में मो. आमिर ,लोकेंद्र प्रताप सिंह , शैलेश प्रताप सिंह क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर विजेता रहे।

शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की 100 मीटर दौड़ में संदीप कुमार , अनुज कुमार तथा अनिल कुमार क्रमशः प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर विजेता रहे। छात्राओं की 800 मीटर दौड़ में प्राची बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर गणित ,सुजाता बीएससी कृषि द्वितीय सेमेस्टर तथा अनुष्का शर्मा बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर विजेता रहीं। छात्रों की 1500 मीटर दौड़ में अभिषेक बाबू बीएससी कृषि चतुर्थ सेमेस्टर , वीर प्रताप बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर तथा हिमांशु बीएससी कृषि सेमेस्टर क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर विजेता रहे।

400 मीटर छात्रों की दौड़ में मुनेश कुमार बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर औद्योगिक रसायन ,अभिषेक बाबू बीएससी कृषि चतुर्थ सेमेस्टर तथा अंकित यादव बीएससी बायो चतुर्थ सेमेस्टर क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर विजेता रहे।

मातृ संस्था जनता विद्यालय इंटर कॉलेज बकेवर के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों का विवरण

छात्र गोला फेंक प्रतियोगिता में पवन कुमार बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर गणित , अमन यादव एम काम चतुर्थ सेमेस्टर तथा अतुल बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर विजेता रहे | छात्राओं की गोला फेंक प्रतियोगिता में शिवांगी ,स्तुति मिश्रा तथा कृष्णा क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर विजेता रहे। चक्का फेंक छात्रों की प्रतियोगिता में पवन कुमार,शिवम यादव तथा अतुल क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय रहे। चक्का फेंक छात्राओं की प्रतियोगिता में वंशिका ,सुजाता तथा मुक्ता गुप्ता क्रमशः प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय रहे । भाला फेंक छात्राओं में कीर्ति, कृष्णा तथा ऋचा क्रमशः प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय तथा छात्र भाला फेंक में आदित्य राठौर ,शिवम यादव तथा सूर्य प्रताप सिंह क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे।

अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए छात्र चैंपियन मुनेश कुमार बीएससी औद्योगिक रसायन चतुर्थ सेमेस्टर एवं अभिषेक बाबू बीएससी कृषि चतुर्थ सेमेस्टर तथा कीर्ति पीजीडीसीए द्वितीय सेमेस्टर एवं प्राची बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर गणित संयुक्त रूप से छात्रा चैंपियन घोषित की गई। विजेता छात्रों को चैंपियन ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ दिव्य ज्योति मिश्र द्वारा किया गया | प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु क्रीड़ा अधीक्षिका डॉ. ज्योति भदौरिया द्वारा कालेज परिवार के समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया | कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया | जनता कॉलेज बकेवर के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर सहयोगी उपस्थित रहे तथा जनता विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अनिमेष वर्मा , खेल प्रशिक्षक हिंद लाल मौर्य की विशेष उपस्थिति रही |

Share This
spot_img
Shivam Shukla
Shivam Shuklahttps://etawahlive.com/
Almost 8 years of social media experience with social engagement preferred...
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स