सदर विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि योजना के अंतर्गत मोहल्ला लक्ष्मण कॉलोनी में बंबा पटरी पर विजय सिंह शाक्य के मकान से पूते यादव के मकान तक बनी इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण सदर विधायक सरिता भदौरिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अशोक चौबे, पूर्व सभासद बल्ले चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, अशोक चौहान, रामशरण गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव, चंदन मिश्रा, पंकज कुशवाहा, डब्बू चौधरी और गुंजन राजावत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है और इस सड़क के निर्माण से स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने आगे भी विकास कार्यों को गति देने का आश्वासन दिया।