बकेवर:- थाना क्षेत्र के सिक्स लेन बिजौली के निकट कार चालक ने साइकिल सवार 24बर्षीय युवक को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था घटना की सूचना पर पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भिजवाया जहाँ हालत में सुधार न होने के चलते चिकित्सको ने पी जी आई सैफई रेफर कर दिया जहाँ इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
बढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम गुलाब सिंह की गढिया निवासी मृतक के पिता महेश सिंह ने बताया उनका 24बर्षीय बेटा सुनील कुमार 16मार्च को बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम गोपियापुर निवासी अपने मौसा सोबरन सिंह के घर साइकिल से गया था जब बेटा उसी दिन साइकिल से वापस घर आ रहा था जैसे ही बेटा थाना क्षेत्र के सिक्स लेन बिजौली के पास पहुँचा कि तभी कानपुर की ओर से तेज गति से आ रहे कार चालक ने उसकी साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी जिससे बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था।
घटना की सूचना पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक बकेवर भूपेंद्र सिंह राठी ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल साइकिल सवार युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया था जहाँ हालत में सुधार न होने के चलते चिकित्सको ने पी जी आई सैफई रेफर कर दिया जहाँ इलाज के दौरान 24बर्षीय सुनील कुमार ने चार दिन बाद पीजीआई सैफई में मौत हो गई। जब कार चालक वाहन सहित भाग जाने में सफल रहा।
पीजीआई सैफई की सूचना पर उपनिरीक्षक विपिन पाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बेटे सुनील की मौत की सूचना जैसे ही माँ बाप व अन्य परिजनो को हुई तो वह रोने बिलखने लगे।