आजाद समाज पार्टी, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ के निर्देशानुसार, प्रदेश सचिव बलवीर सिंह जाटव ने इटावा के बहुचर्चित, कर्मठशील, लगनशील एवं जुझारू युवा नेता हर्ष चौधरी को कानपुर मंडल के मंडल संयोजक पद पर नियुक्त करने का लेटर जारी किया। इसके साथ ही, उन्हें “पाल बघेल भाईचारा कमेटी” के संयोजक का भी पदभार सौंपा गया।
इटावा जनपद के आजाद समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे हर्ष चौधरी ने समाज में कई जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए, प्रदेश सचिव बलवीर सिंह जाटव ने प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ के अनुमोदन पर उन्हें कानपुर मंडल संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी।
बलवीर सिंह जाटव ने हर्ष चौधरी को इस नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हर्ष चौधरी एक उत्कृष्ट युवा नेता हैं, जो सदैव समाज सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हर्ष चौधरी आजाद समाज पार्टी को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने में अपनी पूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर बलवीर सिंह जाटव ने हर्ष चौधरी का हार्दिक स्वागत एवं वंदन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।