जिले में बदलते मौसम का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। सर्दी, जुकाम, बुखार और चेस्ट इन्फेक्शन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। खासकर गले में खराश, खांसी, कफ और सांस फूलने की समस्याओं से हर उम्र के लोग जूझ रहे हैं। होली के बाद से जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
बुधवार को 1300 से अधिक मरीज जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे। वहीं, जिले के प्राइवेट अस्पतालों, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी मरीजों की भीड़ लगी रही।
इस समय तापमान में उतार-चढ़ाव लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है। वायरल फीवर, सर्दी-जुकाम और गले की दिक्कतें तेजी से फैल रही हैं। थ्रोट इन्फेक्शन के चलते मरीजों को गले में दर्द, खांसी, कफ और आवाज बैठने की समस्या हो रही है।
अब छाती में संक्रमण के मामले भी बढ़ने लगे हैं, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि बदलते मौसम में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से बिना जरूरत बाहर न निकलने, ठंडी चीजों से बचने और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी है।