क्षेत्र के गांव अड्डा ज्ञान सिंह निवासी छोटू ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम वह बकरियां बांधने जा रहा था। रास्ते में गांव के ही नामजद बाप-बेटे ने घेरकर रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। जब छोटू ने विरोध किया तो उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
छोटू का छोटा भाई उसे बचाने आया तो हमलावरों ने उसे भी पीट दिया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।