उमराह हज से लौटने पर मुहल्ला शाहगदाली निवासी साजिद अली राईन अशरफी का लोगों ने फूल मालाओं से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर साजिद अली ने उमराह हज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उमराह, हज का एक छोटा रूप है, जिसे अल्लाह की इबादत और गुनाहों की माफी के लिए किया जाता है। इस्लामिक मान्यता के अनुसार, उमराह करने से व्यक्ति को अपने जीवनभर के गुनाहों से शिफा मिलती है। उन्होंने दुआ की कि अल्लाह सभी को मक्का-मदीना जाने की तौफीक अता फरमाए।
उमराह करके लौटने पर समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के शहर अध्यक्ष साजिद अली राईन अशरफी को पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने अपने आवास पर बुलाकर सम्मानित किया। इस दौरान शिवपाल सिंह ने साजिद अली से आब-ए-ज़मज़म और खजूर लेकर बड़े शौक से सेवन किया।
साजिद अली के स्वागत में कई गणमान्य लोग शामिल हुए, जिनमें शायर इंतखाब आलम रौनक इटावी, रेहान खान, मो. शोएब मंसूरी, मो. आसिफ अब्बासी, हेमन्त सोलंकी, सौरभ वर्मा, इंतजार हुसैन मुन्ना, मो. शब्बीर, शिवम तिवारी, नदीम अशरफी, लाल सिंह, विजय, जैनुल आब्दीन, रिजवान कुरैशी, अनीस चौधरी, इलियास खान आदि प्रमुख थे। लोगों ने उनके घर और दुकान पर जाकर फूल-मालाओं से इस्तकबाल किया।
साजिद अली राईन अशरफी ने मक्का और मदीना में मुल्क हिंदुस्तान की तरक्की, खुशहाली और अमन-चैन की दुआ मांगी।