Friday, May 9, 2025

उमराह हज से लौटे साजिद अली राईन अशरफी का भव्य स्वागत

Share This

उमराह हज से लौटने पर मुहल्ला शाहगदाली निवासी साजिद अली राईन अशरफी का लोगों ने फूल मालाओं से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर साजिद अली ने उमराह हज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उमराह, हज का एक छोटा रूप है, जिसे अल्लाह की इबादत और गुनाहों की माफी के लिए किया जाता है। इस्लामिक मान्यता के अनुसार, उमराह करने से व्यक्ति को अपने जीवनभर के गुनाहों से शिफा मिलती है। उन्होंने दुआ की कि अल्लाह सभी को मक्का-मदीना जाने की तौफीक अता फरमाए।

उमराह करके लौटने पर समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के शहर अध्यक्ष साजिद अली राईन अशरफी को पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने अपने आवास पर बुलाकर सम्मानित किया। इस दौरान शिवपाल सिंह ने साजिद अली से आब-ए-ज़मज़म और खजूर लेकर बड़े शौक से सेवन किया।

साजिद अली के स्वागत में कई गणमान्य लोग शामिल हुए, जिनमें शायर इंतखाब आलम रौनक इटावी, रेहान खान, मो. शोएब मंसूरी, मो. आसिफ अब्बासी, हेमन्त सोलंकी, सौरभ वर्मा, इंतजार हुसैन मुन्ना, मो. शब्बीर, शिवम तिवारी, नदीम अशरफी, लाल सिंह, विजय, जैनुल आब्दीन, रिजवान कुरैशी, अनीस चौधरी, इलियास खान आदि प्रमुख थे। लोगों ने उनके घर और दुकान पर जाकर फूल-मालाओं से इस्तकबाल किया।

साजिद अली राईन अशरफी ने मक्का और मदीना में मुल्क हिंदुस्तान की तरक्की, खुशहाली और अमन-चैन की दुआ मांगी।

Share This
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स