लखना मार्ग पर मंगलवार रात एक तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार युवक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने 50 शैया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने डीसीएम चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक आलोक उर्फ लालू त्रिपाठी (24) एक क्षेत्रीय समाचार पत्र से जुड़े थे और खबरें भेजने का काम करते थे। मंगलवार रात करीब सवा आठ बजे वह अपनी खबरें भेजने के बाद कस्बे से अपने गांव लौट रहे थे। लखना मार्ग पर ग्राम्य विकास संस्थान के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आलोक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें 50 शैया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र राठी ने बताया कि पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।