बकेवर:- जुम्मे की नमाज और होली का त्यौहार मोहब्बत भरा पैगाम आपसी भाईचारे को मजबूत करने के लिए और हिंदू भाइयों से जो मुसलमानों का भाईचारा है उसको मजबूत करने के मुल्क की खुशहाली के लिए एक बहुत बड़ा ऐलान मौलाना फारुक राजा ने कहा
कई सालों से लगातार जुम्मे की नमाज अपने ही वक्त पर हर मस्जिद में होती रही मगर इस साल 14 मार्च को दिन जुम्मे का पड़ेगा और इसी दिन हमारे मुल्क के हिंदू भाई उनका होली का बहुत बड़ा त्योहार माना जाता है। उसी दिन होली होगी इसलिए पूरे हिंदुस्तान की हर मस्जिद से यह एलान किया गया है कि14मार्च को जुम्मे की नमाज का वक्त आगे बढ़ाया जा रहा है
यह है मोहब्बत का पैगाम, यह है हिंदुस्तान के मुसलमान और हिंदू भाइयों की एकता, यह है गंगा और जामुनी तहजीब बकेवर की जामा मस्जिद में 2:00 बजे अजान और 2:30 बजे जमा मस्जिद में नमाज हजरत मौलाना इकबाल अहमद नईमी नमाज सदा करेंगे।बकेवर की नूरी मस्जिद में डेड बजे अजान और 2:00 बजे जमात होगी, हाफिज मोहम्मद आसिफ चिश्ती नमाज अदा करेंगे। मौलाना फारूक रजा बरकाती ने कहा यह है इस्लाम की तालीम यह है इस्लाम की पहचान, यह है मोहब्बत भरा इस्लाम का पैगाम क्योंकि यह हिंदुस्तान हम मुसलमान का और हिंदू भाइयों का है।
यहां के सभी नागरिकों का है हम नहीं चाहते हैं कि यहां पर कोई बद अमनी और यहां का वातावरण खराब है यहां का माहौल खराब हो बहुत सोच समझ कर हमारे बड़े बड़े आलिमों ने यह बड़ा फैसला लिया है खासतौर पर हम सुन्नी के मरकज फफूंद शरीफ से जो एलाउंस हुआ है उसे पर हम सुन्नी मुसलमान अमल करते हुए पैगाम दे रहे हैं।
इस मौके पर मौलाना फारुक राजा बरकाती ने ग्राम सराय मिट्टी, बिजौली, नसीरीपुरा, लुधियाना, कोठी, शेरपुर, अंगूरी, सराय जलाल, छोटे-छोटे ग्रामों में रहने वाले मुसलमान से गुजारिश की है आप लोग अपनी जुम्मे की नमाज के बदले जोहर की नमाज अपने यहां घरों पर ही अदा करें।
इस मौके पर मौलाना फारूक रजा मौलाना इकबाल नईमी हाफिज मोहम्मद आसिफ चिश्ती हामिद खान पहलवान हाशिम खान रहीस खान हाजी इकराम था बंटी का कामिल सभासद भोलू सभा चंदा भाई अमजद खान सराज खान लोग उपस्थित रहे।