जनता कॉलेज बकेवर, इटावा द्वारा “विज्ञान, कृषि, वाणिज्य और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में इनोवेशन, इन्टरप्रिनियोरशिप और इनक्यूबेशन” विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस 7-8 मार्च 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस संगोष्ठी में 7 अंतरराष्ट्रीय और 52 राष्ट्रीय शोध पत्र प्रस्तुत किए गए, साथ ही 15 पोस्टर प्रेजेंटेशन हुए। कार्यक्रम में 400 से अधिक वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों और शोध छात्रों ने ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से सहभागिता की।
समापन समारोह का आयोजन सचिव प्रबंध समिति अरविंद कुमार मिश्र के संरक्षण तथा प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेश किशोर त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. प्रवीण कुमार सारस्वत (प्राचार्य, आईओपी कॉलेज, वृंदावन) तथा विशिष्ट अतिथि प्रो. पदमा त्रिपाठी (कर्म क्षेत्र महाविद्यालय, इटावा), प्रो. अनुपमा चतुर्वेदी (नारायण कॉलेज, शिकोहाबाद), प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा (प्राचार्य, हैंबरा), कौशल कुमार (डीन, सीएसए कानपुर), डॉ. अजय दुबे (महिला महाविद्यालय, इटावा), अखिलेश तिवारी तथा सुनीता तिवारी (प्रबंध निदेशक, आदी आइडियोलॉजी) ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि प्रो. प्रवीण कुमार सारस्वत ने कहा कि विज्ञान की प्रगति को छोटे-छोटे धरातलीय नवाचार द्वारा ही जनमानस तक पहुँचाया जा सकता है। प्रो. पदमा त्रिपाठी ने महिलाओं की सहनशीलता, दृढ़ इच्छाशक्ति और आर्थिक क्षेत्र में उनकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए नारी सशक्तिकरण पर अपना वक्तव्य दिया।
कार्यक्रम में शोध छात्रों द्वारा नवाचार और उद्यमिता के विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए गए। पोस्टर प्रेजेंटेशन में अमित कुमार यादव (जनता कॉलेज, बकेवर) प्रथम, उपेंद्र सिंह (एसवीबीपी विश्वविद्यालय, मेरठ) द्वितीय, तथा मिथिलेश कुमार (जनता महाविद्यालय, अजीतमल) तृतीय स्थान पर रहे। रिव्यू पेपर प्रस्तुतीकरण में कीर्ति राजपूत, अंशु यादव, तथा अनुष्का राठौर (जनता कॉलेज, बकेवर) क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। हर्षित कुमार, प्रखर त्रिपाठी, सान्याल विश्वकर्मा तथा शुभांजलि त्रिपाठी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्रतिष्ठित एमओयू उद्यमी भलसार सीड्स इंडिया प्रा. लि. बैंगलोर, आदी आइडियोलॉजी प्रा. लि. जयपुर, बम्सा एग्रो प्रा. लि. नई दिल्ली, एसवीआईआईटी इटावा के प्रबंध निदेशकों एवं उत्तराखंड के प्रतिष्ठित शोध जर्नल जेएसएसटी-आरएल द्वारा 51 विद्वानों को सम्मानित किया गया। सम्मानित व्यक्तियों में प्रो. पदमा त्रिपाठी, प्रो. अनुपमा चतुर्वेदी, प्रो. प्रवीण कुमार सारस्वत, प्रो. अजय दुबे, प्रो. कौशल कुमार, डॉ. प्रीति पांडेय, डॉ. तृप्ति दीक्षित, डॉ. शशिकांत विश्वकर्मा, डॉ. श्वेता दुबे, प्रतिभा श्रीवास्तव, कीर्ति राजपूत तथा अन्य प्रोफेसर शामिल थे।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. त्रिपाठी ने एमओयू सहयोगियों को नि:शुल्क ट्रेनिंग और इंटर्नशिप प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया तथा उन्हें शॉल, अवार्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में, कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की धर्मपत्नियों तथा दूरस्थ स्थानों से आई महिला प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।