बकेवर। जनता कॉलेज में प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेश किशोर त्रिपाठी के निर्देशन और वाणिज्य संकाय के डीन डॉ. योगेश शुक्ला के संयोजन में कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव को कॉलेज की सेवायोजन समिति के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें 62 छात्रों ने पंजीकरण कराया।
इस प्लेसमेंट कार्यक्रम में आदी आइडियोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर ने 12 छात्रों, भलसार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु ने 7 छात्रों, बम्सा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली ने 2 छात्रों, और अवधेश केमिकल्स, रायपुर (छत्तीसगढ़) ने 8 छात्रों का चयन किया। इस प्रकार कुल 29 छात्र प्रथम चरण के साक्षात्कार में चयनित हुए।
कैंपस प्लेसमेंट में प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छात्रों का साक्षात्कार लिया और योग्य उम्मीदवारों का चयन किया। इस अवसर पर सुनीता तिवारी और अखिलेश तिवारी (सीईओ, आदी आइडियोलॉजी), डॉ. सुधाकर शुक्ला सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कॉलेज प्रशासन ने चयनित छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह प्लेसमेंट ड्राइव छात्रों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह के अवसर प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई।