थाना बकेवर क्षेत्र में एनएच-19 पर भारत पेट्रोल पंप के सामने राधे-राधे ढाबा के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मिनी बस और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में ट्रैक्टर सवार जौनपुर निवासी 28 वर्षीय आलोक यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मिनी बस दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही थी, जिसे शाहदरा, नई दिल्ली निवासी चालक नवजीत सिंह चला रहे थे। वहीं, ट्रैक्टर मथुरा से थ्रेसर लेकर जौनपुर की ओर जा रहा था, जिसका चालक राजकुमार हादसे में सुरक्षित बच गया।
हादसे में बस में सवार तीन यात्री – तिलक नगर, नई दिल्ली के चिंटू (31), रिया (32) और रानी (55) को मामूली चोटें आईं। सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।