घर वालों को बिना बताए स्कूटी से प्रयागराज कुंभ स्नान को जा रहे युवक की स्कूटी में सिक्सलेन हाईवे पर पूनम ढाबा के पास अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी।घायल स्कूटी सवार युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक युवक मध्यप्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला था।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र के बिरखा कोरी का बाड़ा, न्यू रेलवे कॉलोनी लोको निवासी सुनील कुमार गुजराती का पुत्र अनिल गुजराती उम्र 24 वर्ष सोमवार को शाम करीब 5:30 बजे अपने घर से ग्वालियर से स्कूटी से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जाने के लिए चला था।
रात्रि करीब 9 बजे जैसे ही वह आगरा कानपुर सिक्सलेन हाईवे पर बकेवर थाना क्षेत्र में राधिका ढाबा के सामने किसी अज्ञात ट्रक ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे युवक अनिल गुजराती की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक चालक ट्रक को भगा ले गया। सूचना पर बकेवर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह राठी बिजौली चौकी इंचार्ज अलख निरंजन मय फोर्स मौके पर पहुंचे तथा मृतक के शव को मोच्युरी भेजा।परिवार वालों को सूचना दी।
सूचना पर ग्वालियर से देर रात्रि परिवार वाले भी पहुंचे। थाना प्रभारी बकेवर भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया युवक हेलमेट नहीं लगाई था इस कारण उसके सर में कुछ चोट लगी थी। मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे युवक की मौत की जानकारी होने पर परिवार वालों में कोहराम मच गया। मृतक युवक शादी तय हो गई थी सगाई हो गई थी।