बकेवर:- सिक्स लेन हाइवे पार कर रहे एक युवक को आटो चालक ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल किया पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए 50शैय्या अस्पताल बकेवर भिजवाया।
थाना क्षेत्र के ग्राम कर्वा खेड़ा निवासी विक्रम सिंह बुधवार की देर शाम सिक्स लेन सड़क पार कर घर वापस जा रहा था कि उसी समय इटावा की ओर से तेज गति से आ रहे आटो चालक ने युवक के टक्कर मार दी जिससे युवक विक्रम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए 50शैय्या अस्पताल बकेवर भिजवाया।जब कि आटो चालक वाहन सहित भाग जाने में सफल रहा।