शनिवार सुबह बकेवर क्षेत्र स्थित गोमती पेट्रोल पंप पर प्रयागराज कुंभ मेला जा रहे वाहन सवारों के बीच सीएनजी गैस भराने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद ने इतनी बढ़त ली कि दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें महिलाओं भी शामिल हो गईं और धक्का-मुक्की हुई।
आगरा-कानपुर हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर कुंभ जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लगी थी। इस बीच, सीएनजी भराने के लिए अपनी-अपनी गाड़ियों की बारी को लेकर दो वाहन सवारों में कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई और एक युवक ने तो एक कार का सीसा तक तोड़ दिया।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना बुलाया और दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा दिया। थाना प्रभारी बकेवर भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि दोनों पक्ष दिल्ली के आसपास के रहने वाले थे और किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई।