कस्बे के पंडित रामाधीन शर्मा 50 शैया अस्पताल में पैथोलाजी लैब में जेनरेटर और इनवर्टर की व्यवस्था न होने के कारण मरीजों को बिजली जाने पर जांच के लिए पंजीयन कराने और रिपोर्ट प्राप्त करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है, और कई बार तो निराश होकर वापस लौट जाते हैं।
अस्पताल में हर रोज लगभग 300 मरीज इलाज के लिए आते हैं। अस्पताल प्रशासन ने ओपीडी का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया है। हालांकि, सर्दी के मौसम को देखते हुए और दूरदराज से आने वाले मरीजों को सुविधा देने के लिए ओपीडी का समय करीब 20 दिन तक प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया था, जिससे मरीजों को राहत मिल रही थी।
अस्पताल में मलेरिया, डेंगू, शुगर, हीमोग्लोबिन, लीवर और किडनी की जांच की सुविधाएं उपलब्ध हैं। हर रोज करीब 100 मरीजों की खून की जांच होती है, लेकिन बिजली के जाने से मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अस्पताल की लैब में खून की जांच के लिए मरीज सुबह 9 बजे के बाद आते हैं, लेकिन बिजली कटौती के कारण उनका खून नहीं जांचा जा पाता, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ जाती है।